हिमाचल चुनावः हॉर्स ट्रैडिंग पर बोले सीएम जयराम-प्रचंड बहुमत से बनाएंगे सरकार
November 29, 2022
0
Himachal CM Jairam Thakur on MLA Horse Trading: सीएम जयराम ने कहा कि दिल्ली में एमसीडी में बीजेपी अच्छा काम कर रही है. दिल्ली में सरकार केजरीवाल की है और एमसीडी को उनसे सहयोग नहीं मिला है. केंद्र का बजट मिलता रहा है, मगर उन्होंने उसमें विलंब किया और उसके बावजूद दिल्ली की जनता यह सुनिश्चित कर रही है और केजरीवाल के पांव के नीचे से जमीन खिसक गई है.