चिंतपूर्णी तूषार हत्याकांडः प्रवासियों ने खाली की झुग्गियां, सामान समेटकर पंजाब गए
November 28, 2022
0
Chintpurni Tushar Murder Case: 19 अक्तूबर 2022 को को धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी के साथ लगती कांगड़ा जिला की पंचायत गंगोट में होलसेल के व्यापारी के बेटे तुषार की अज्ञात लुटेरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी 6 लुटेरे लूटपाट के इरादे से घर में घुसे थे, जिसमें चार के पास रिवाल्वर थी. इन्होंने पहले फ्लोर पर किराए पर रह रहे परिवार की महिला को बंधक बनाया और बाद में होलसेल व्यापारी के परिवार के बंधक बनाया.