हिमाचल के युवक की ड्रग ओवरडोज से जीरकपुर में मौत, सीढ़ियों पर बेसुध पड़ा था नवीन
November 26, 2022
0
Drugs Overdose: पटियाला रोड पर स्थित लक्की ढाबे के नजदीक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान की दूसरी मंजिल पर किराये के मकान में रहने वाले युवक नवीन का शव सीढ़ियों पर मिला था. पुलिस को इसकी सूचना राहगीर ने दी थी. मामले में शराब की ओवरडोज की बात सामने आई है, लेकिन युवक की बाजू पर काफी निशान थे, जिससे लग रहा है कि वह मेडिकल नशा करता था.