हिमाचल प्रदेश: पीएम मोदी ने मंडी के शिल्पकार की बनाई ’करनाल’ स्पेन के पीएम को भेंट की
November 17, 2022
0
Himachal News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां भी जाते हैं सनातन संस्कृति से जुड़े संस्कारों व वस्तुओं को हमेशा प्रोत्साहन देते हुए दिखते हैं. इसी क्रम में इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी-20 सम्मेलन में भाग लेने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज को हिमाचली देव संस्कृति में इस्तेमाल होने वाले 'करनाल' की जोड़ी भेंट स्वरूप दी है. इस 'करनाल' का निर्माण मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के थाची गांव निवासी बीरी सिंह ने किया है.