हिमाचल चुनाव में 'रेवड़ी' बनाम 'हिंदुत्व', 'रिवाज' बनाम 'बदलाव'... आमने-सामने BJP और कांग्रेस
November 06, 2022
0
कांग्रेस के पांच प्रमुख वादों का उद्देश्य मतदाताओं को लुभाना है, जिसे भाजपा में कुछ लोग "आम आदमी पार्टी- शैली की रेवड़ी राजनीति' कह रहे हैं. कांग्रेस द्वारा पेश किए गए बड़े चुनावी प्रस्तावों का सामना करते हुए, भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में उसके वादों की विश्वसनीयता को खत्म करने और हिंदुत्व के मुद्दे पर लोगों से वोट करने की अपील करने का रास्ता अपनाया है.