Barsar Assembly Seat Profile: बड़सर सीट पर एक दशक से कांग्रेस का कब्जा, हैट्रिक लगेगी या फिर BJP, AAP करेंगे खेल खराब, चुनावी समीकरणों से समझें?
November 07, 2022
0
Barsar Assembly Seat: बड़सर विधानसभा सीट पर एक दशक से कांग्रेस का कब्जा है. 2012 व 2017 का चुनाव कांग्रेस के लखनपाल ने जीता है. कांग्रेस ने सीटिंग एमएलए इन्द्र दत्त लखनपाल (Congress Inder Dutt Lakhanpal) को एक बार फिर चुनावी दंगल में उतारा है. उधर, भाजपा ने इस सीट पर नए चेहरे माया शर्मा (BJP Maya Sharma) को मौका दिया है. आम आदमी पार्टी ने गुलशन सोनी (AAP Gulshan Soni) पर दांव लगाया है.