हिमाचलः सोलन में टमाटर की फसल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अब तक मंडी में पहुंची 9 लाख क्रेट्स
November 30, 2022
0
Tomato Production in Solan: Pसोलन को हिमाचल की मशरूम सिटी भी कहा जाता है. यहां पर बड़े पैमाने पर मशरूम की पैदावार भी की जाती है. साथ ही अब टमाटर की बंपर फसल से किसान काफी खुश हैं. हालांकि, टमाटर सीजन के बाद से खेत खाली सोलन में मानसून लौटने के बाद अभी बारिश नहीं हुई है. अब ठंड तो लगातार बढ़ रही है, लेकिन बारिश न होने के कारण सूखे की स्थिति बनी हुई है और इससे जिला सोलन के किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है.