हिमाचल चुनावः जयराम के मंत्रियों की चिंता, हर चुनाव में हारते हैं 70 फीसदी मंत्री!
November 28, 2022
0
Himachal Elections: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की मनाली सीट पर राह मुश्किल है. उन्हें कांग्रेस के भुवनेश्वर गौड़ से कड़ी चुनौती मिल रही है. शाहपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी और कांग्रेस के केवल सिंह पठानिया में मुकाबला है. तकनीकी शिक्षामंत्री राम लाल मारकंडा को लाहौल स्पीति सीट पर रवि ठाकुर और खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग को घुमारवीं सीट पर कांग्रेस के राजेश धर्माणी से कड़ी चुनौती मिल रही है.