हिमाचल में ठंड: बर्फबारी से लाहौल में पारा -6.9 पहुंचा, मनाली-काजा रोड 6 माह के लिए हुआ बंद
November 16, 2022
0
Snowfall in Himachal: कड़ाके की ठंड में बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बंद सड़कों में लाहुल स्पीति में 134, कुल्लू में छह, कांगड़ा में तीन, चंबा में दो और शिमला में एक सड़क बंद है. चंबा में 95 और कुल्लू में 48 ट्रांसफार्मर खराब हैं. लाहौल स्पीति में पांच पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं औऱ नदी और नालों का पानी जम गया है.