हिमाचलः बंजार में तार स्पेन का काम कर रहे 3 मजदूर खाई में गिरे, 2 की मौत
November 29, 2022
0
Kullu News: जांच में पाया गया है कि यह युवक तार स्पेन के लिए लकड़ी का खंबा ला रहे थे, इस दौरान उनका पांव फिसल गया और 2 युवक सीधे खंबे के साथ खाई में जा गिर गए और एक 1 युवक रास्ते में अटक गया, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है.