पटाखें जलाने पड़े महंगे:बालूगंज में गाड़ी जली, नवबहार में घर में लगी आग

 शिमला में दिवाली की रात को कुछ जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई है। बालूगंज में जहां एक गाड़ी जलकर राख हो गई, वहीं नवबहार में भी घर में आग लग गई। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।

फायर स्टेशन मालरोड से मिली जानकारी के मुताबिक बालूगंज में देर रात एक गाड़ी में आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक ये पूरी तरह से जलकर राख हो गई। ऐसे में वाहन मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इसी तरह नवबहार में एक घर में आग लग गई।

यहां पर सुलगता हुआ एक पटाखा लकड़ी के बने मकान में पड़ गया, जिससे मकान के एक कमरे को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। समय रहते फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत ये रहा कि उस समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था।


बीसीएस में पटाखों की रेहड़ी में लगी आग


स्टेशन फायर ऑफिसर मनसा राम का कहना है कि शिमला में कुछ जगहों पर आग की घटनाएं सामने आई हैं। इसमें बीसीएस में एक पटाखें की रेहड़ी में आग लग गई। इससे रेहड़ी जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया। इसी तरह शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों में घासनियों में भी आग लगने की घटनाएं रिपोर्ट हुई है।


पटाखों से झुलसकर दर्जनों पहुंचें अस्पताल


पटाखों के कारण झुलसने के कारण दर्जनों लोग शिमला के रिपन और आईजीएमसी अस्पताल पहुंचें हैं। यहां पर बने बर्न यूनिट में इनका उपचार किया गया है। हालांकि, इस बार की दिवाली में फायर, पुलिस और अस्पताल प्रशासन की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए थे। ऐसे में आग लगने की घटनाओं में भी काफी कमी आई है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad