मुख्यमंत्री जी ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र को दी ₹105 करोड़ की सौगातें


मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने आज कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के भडोली कटियारा में लगभग 105 करोड़ रुपये की लागत की 19 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। ज्वालामुखी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने ज्वालामुखी में लोक निर्माण विभाग का मंडल और मझीन में जल शक्ति विभाग का उपमंडल खोलने की घोषणा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि मंदिर न्यास के माध्यम से नर्सिंग कॉलेज खोलने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड-19 महामारी से विश्व बुरी तरह प्रभावित हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सक्षम और कुशल नेतृत्व में न केवल देश में इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए समय पर निर्णय लिए, बल्कि इस घातक वायरस के खिलाफ स्वदेशी टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों को भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया।


मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र को विकास के मामले में उचित महत्व मिले तथा उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए, जो किसी न किसी कारण से विकास के मामले में उपेक्षित रहे हैं। वर्तमान राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस ने हमेशा अपनी पार्टी का विकास तथा गरीबों और दलितों की उपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए एक भी योजना शुरू नहीं की गई, वहीं वर्तमान राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं।


मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि सहारा योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर जैसी योजनाएं समाज के लगभग सभी वर्गों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण और उनके उत्थान पर विशेष बल दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत की छूट और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क जल उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता प्रदेश में हो रहे विकास को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न पैरा वर्करों के मानदेय में रिकॉर्ड वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में भी 50 रुपये प्रति दिन की वृद्धि की गई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। मुख्यमंत्री जी ने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत एक बच्ची के माता-पिता को पौधा भी भेंट किया।


मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने भरोली में 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित वन विश्राम गृह, ज्वालामुखी में 3.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुस्तक वितरण केंद्र एवं अतिथि गृह, ज्वालामुखी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 95 लाख रुपये की लागत से निर्मित पांच कमरों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लागरू में 88 लाख रुपये की लागत से निर्मित अतिरिक्त भवन, 2.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लागरू से टल्ली सड़क, 1.69 करोड़ रुपये की लागत से बलार्डू से अधवानी मार्ग के उन्नयन कार्य, 5.05 करोड़ रुपये की लागत से कुटियारा से त्रियम्बू सड़क के उन्नयन, 3.21 करोड़ रुपये की लागत से सुरानी से बग्गी सड़क के उन्नयन, 5.28 करोड़ रुपये की लागत से अघर से कोहलरी सड़क के उन्नयन, 7.69 करोड़ रुपये की लागत से कथोग से अधे-दी-हट्टियां वाया सीहोपैन नगरोटा लालवाड़ा सड़क के उन्नयन और 3.24 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सिल्ह से गगरूही वाया डैरेन जंगल सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर ज्वालामुखी में विद्युत मंडल का भी उद्घाटन किया, जिससे क्षेत्र की लगभग 68 पंचायतों के 1.84 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।

Top Post Ad