सुजानपुर में राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव का समापन, मुख्यमंत्री जी ने की समारोह की अध्यक्षता

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने आज जिला हमीरपुर में राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर के समापन समारोह की अध्यक्षता की और शोभा यात्रा में भाग लिया। अपनी पारम्परिक वेशभूषा में जिले के लगभग सभी भागों से हजारों की संख्या में आए लोगों ने शोभा यात्रा में भाग लिया।
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने पगड़ी समारोह में भाग लिया तथा सुजानपुर स्थित मुरली मनोहर मन्दिर में पूजा अर्चना की। इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री जी ने मेला मैदान में विभिन्न विभागों, बोर्डों तथा निगमों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का दौरा किया और गहरी रूची दिखाई।
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने इससे पूर्व 2.55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खेरी में गौ अभ्यारण्य का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न आयोजनों के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल जी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री वीरेन्द्र कंवर, उप मुख्य सचेतक श्रीमती कमलेश कुमारी, हमीरपुर के विधायक श्री नरेंद्र ठाकुर, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष श्री विजय अग्निहोत्री, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री अशोक शर्मा, कौशल विकास निगम के राज्य संयोजक श्री नवीन शर्मा, एपीएमसी के अध्यक्ष श्री अजय शर्मा, उपायुक्त श्रीमती देबस्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा भी उपस्थित थी।
Courtesy: CMO Himachal

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad