आरटीआई पोर्टल शुरू करने वाला छोटे राज्यों में पहला राज्य बना हिमाचल, मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने आज प्रशासनिक सुधार विभाग के ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल का शुभारंभ किया। हिमाचल प्रदेश इस पोर्टल को आरंभ करने वाला देश के छोटे राज्यों में प्रथम राज्य और महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बाद चौथा राज्य बना है।

घरद्वार पर ही मिलेगी यह सुविधाएं
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने ऑनलाइन पोर्टल आरम्भ करने के विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह आमजन को आरटीआई अधिनियम 2005 के तहत आवेदन करने, सूचना प्राप्त करने और अपील करने में सहायक सिद्ध होगा। लोगों को अब उक्त सुविधाएं उनके घरद्वार पर ही हासिल होंगी।

Top Post Ad