मुख्यमंत्री जी ने कुल्लू में ईट राइट मेले का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने आज कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में ‘‘ईट राइट’’ मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आगामी 27 दिसम्बर को प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मण्डी में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री जी हिमाचल को समर्पित करेंगे ₹11,279 करोड़ की विकास योजनाएं
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 27 दिसम्बर को मण्डी में 11,279 करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाएं प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री जी रैली स्थल से 2082 करोड़ रुपये लागत की 111 मेगावाट क्षमता की सावड़ा-कुड्डू पन बिजली परियोजना प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री जी 6,700 करोड़ रुपए की लागत से गिरी नदी पर बनने वाले 148 मीटर ऊंचे रेणुका जी बांध का शिलान्यास भी करेंगे।


हिमाचल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है...
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी सतलुज नदी के किनारे शिमला व कुल्लू जिला में स्थित 1811 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 210 मेगावाट क्षमता की लूहरी स्टेज-1 पन बिजली परियोजना, हमीरपुर में 688 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 66 मेगावाट क्षमता की धौलासिद्ध पन बिजली परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में यह पहली बार है कि हिमाचल प्रदेश के लिए किसी भी प्रधानमंत्री जी द्वारा 11,279 करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं को प्रदेशवासियों को समर्पित किया जा रहा है।


स्वस्थ जीवन जीने के लिए सन्तुलित आहार जरूरी
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने ईट राइट मेले कुल्लू के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए सन्तुलित आहार बहुत आवश्यक होता है। सन्तुलित भोजन ग्रहण करने से ही स्वस्थ जीवनशैली का विकास होता है। प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों और महिलाओं को पोषणयुक्त आहार प्रदान करने के लिए कई कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं। पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 78 विकास खंडों में 18,925 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं कुपोषित बच्चों को पूरक पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। पूरक पोषाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभान्वित किए जा रहे लाभार्थियों को बाल पोषाहार टॉप-अप योजना जो राज्य संचालित योजना है, के तहत भी लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण अभियान के तहत हर माह एक व 15 तारीख को समुदाय आधारित कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।


प्रदर्शनियों का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने इससे पूर्व विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह ठाकुर जी ने मुख्यमंत्री जी का स्वागत करते हुए कहा कि चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग और क्षेत्र का समान एवं संतुलित विकास सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि ईट राइट मेले के दौरान लोगों को स्वस्थ एवं संतुलित आहार की जानकारी प्राप्त होगी।

Courtesy: CMO Himachal

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad