सेवा और सिद्धि के 4 साल समृद्धि के
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार ने 27 दिसम्बर, 2021 को अनेक उपलब्धियों और सफलताओं के साथ अपने चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किया। गत चार वर्षों में प्रदेश सरकार ने राज्य के आमजन के कल्याण हेतु सफल प्रयास किए हैं। सरकार ने प्रदेश का समग्र विकास करने के ध्येय के साथ हर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत वाली विकास योजनाएं स्थापित की वहीं हर वर्ग को राहत पहुंचाने हेतु जनकल्याणकारी योजनाएं भी चलाई। आज राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। इस विशेषांक में आपको सरकार की कुछ प्रमुख योजनाओं की जानकारी से अवगत करवाने का प्रयास किया गया है।
बुजुर्गों और जरूरतमंदों को पेंशन का संबल
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
- - हिमाचल सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की
- - पेंशन दर में 750 से बढ़ाकर की 1500 रुपए प्रतिमाह
- - वर्तमान में 6.9 लाख से अधिक लाभार्थियों को मिल रहा पेंशन का लाभ
- - राज्य सरकार ने पेंशन योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1037.72 करोड़ रुपए का प्रावधान किया
- - सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1.95 लाख नए मामले स्वीकृत
उपलब्ध करवाए गैस कनेक्शन
आसान हुआ गृहिणियों का जीवन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
- - केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश सरकार ने राज्य में किए प्रभावी कार्य
- - योजना के तहत उपलब्ध करवाए रियायती एलपीजी गैस कनेक्शन
- - हिमाचल में इस योजना के अंतर्गत अब तक वितरित किए गए 1.36 लाख गैस कनेक्शन
- - सरकार ने योजना में व्यय किए 21.81 करोड़ रुपए
देश का पहला धुआंमुक्त राज्य
बना हमारा हिमाचल
मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना
- - प्रदेश सरकार इस योजना के अंतर्गत केंद्र की उज्ज्वला योजना से वंचित रहे परिवारों को बांट रही एलपीजी गैस कनैक्शन
- - योजना को शुरू करने से प्रदेश में लगभग सभी परिवारों के पास उपलब्ध गैस कनेक्शन। इसके परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश देश का पहला धुआंमुक्त राज्य बना
- - गृहिणी सुविधा योजना के तहत राज्य में 3,16,626 गैस कनेक्शन वितरित किए गए
- - योजना के अंतर्गत 1,88,423 लोगों को दूसरी बार सिलेंडर रिफिल निशुल्क प्रदान किया गया
हिमाचल के लाखों परिवारों का करवाया स्वास्थ्य बीमा
मरीजों का किया जा रहा निशुल्क उपचार
आयुष्मान भारत योजना
- - केंद्र सरकार द्वारा जनता को अच्छे स्वास्थ्य सेवाएं एवं स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाने हेतु शुरू की गई ‘‘आयुष्मान भारत योजना’’ पर राज्य सरकार ने किए प्रभावी कार्य
- - योजना के अंतर्गत राज्य में लाभार्थी परिवार को उपलब्ध करवाया जा रहा पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा
- - हिमाचल सरकार ने योजना के तहत पंजीकृत किए 4.78 लाख परिवार
- - 1.06 लाख मरीजों का किया गया निशुल्क उपचार
- - योजना के लिए सरकार ने व्यय किए 123.24 करोड़ रुपए
मरीजों के लिए साबित हो रही वरदान
यह योजना लाखों की बनी मुस्कान
मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर योजना- हिमकेयर
- - आयुष्मान भारत योजना से शेष बचे परिवारों को पांच लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुरक्षा सुविधा प्रदान करने हेतु राज्य सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर योजना- हिमकेयर
- - योजना के अंतर्गत 5.13 लाख परिवार पंजीकृत
- - योजना से 2.96 लाख लाभार्थियों ने 180 करोड़ रुपए की निःशुल्क चिकित्सा का लाभ उठाया
गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को दिया संबल
सहारा योजना
- - प्रदेश सरकार ने विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त निरंतर लाभ की आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु शुरू की सहारा योजना
- - राज्य सरकार द्वारा योजना के पात्र लाभार्थियों को प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे 3 हजार रुपए
- - सहारा योजना के अंतर्गत 16,117 नागरिक लाभान्वित
- - राज्य सरकार ने योजना पर व्यय किए 39.64 करोड़ रुपए
बेरोजगारी पर हो रहा प्रहार
इस योजना से मिल रहा स्वरोजगार
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना
- - इस योजना के अंतर्गत स्थानीय उद्यम को बढ़ावा एवं युवाओं को उपलब्ध करवाए जा रहे स्वरोजगार के साधन
- - योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा 4862 मामले स्वीकृ`त, इसमें 860.15 करोड़ रुपए का निवेश है सम्मिलित
- - योजना के अंतर्गत 14551 रोजगार के मामले हैं प्रस्तावित
- - राज्य में योजना के अंतर्गत स्थापित की गई 2316 इकाइयां
- - योजना के अंतर्गत 429.82 करोड़ रुपए का निवेश हुआ प्राप्त, 7216 युवाओं को मिला रोजगार। योजना के लिए राज्य सरकार व्यय किए 134 करोड़ रुपए
कामगारों के कल्याण के लिए
हिमाचल सरकार प्रतिबद्ध
कामगार कल्याण बोर्ड
- - राज्य सरकार ने कामगार बोर्ड के अंतर्गत विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू की
- - योजनाओं के तहत पंजीकृत कामगारों के बैंक खातों में सितम्बर, 2021 तक 2-2 हजार रुपए की तीन मासिक किस्तों में 1,36,419 कामगारों को 78.48 करोड़ रुपए दिए गए
रोशनी से जगमगाए हर घर
प्रदान किए निशुल्क बिजली कनैक्शन
मुख्यमंत्री रोशनी योजना
- - इस योजना के तहत पात्र नागरिकों को प्रदान किए जा रहे निशुल्क घरेलू बिजली कनैक्शन
- - योजना के तहत 11084 घरेलू कनैक्शन प्रदान किए गए
कम वोल्टेज की समस्या का किया समाधान
ऊर्जा क्षेत्र में स्थापित किए नए आयाम
सुदृढ़ हुआ ऊर्जा क्षेत्र
- - बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रदेशभर में 54,368 लकड़ी के पुराने खम्बों को लोहे के खम्बों से बदला गया
- - बिजली कम वोल्टेज की समस्या का समाधान हेतु राज्यभर में स्थापित किए जा रहे बिजली के 992 से अधिक नए ट्रांसफार्मर
- - ऊर्जा दोहन में वृद्धि करते हुए 375.9 मेगावाट क्षमता की 23 परियोजनाओं का निर्माण कार्य किया पूर्ण
- - जल विद्युत दोहन के उद्देश्य से 3,397 मेगावाट क्षमता की 12 परियोजनाओं के एमओयू हस्ताक्षरित, जिसमें 15,600 लोगों मिल सकेगा रोजगार
शहरी क्षेत्रों में रोजगार की राह हुई आसान
गारंटीड रोजगार किया जा रहा प्रदान
मुख्यमंत्री शहरी अजीविका गारंटी योजना
- - हिमाचल सरकार ने शहरी क्षेत्र में आजीविका सुरक्षा बढ़ाने हेतु मुख्यमंत्री शहरी अजीविका गारंटी योजना शुरू की, जो वित्तीय वर्ष 2020-21 में हर घर में 120 दिनों का गारंटीड मजदूरी रोजगार प्रदान करेगी
- - योजना को हिमाचल प्रदेश के सभी शहरी स्थानीय निकायों और छावनी बोर्ड में किया लागू
- - इस योजना के तहत 5,413 से अधिक व्यक्तियों ने रोजगार प्राप्त करने के लिए करवाया पंजीकरण तथा 3,185 से अधिक कामगार लाभान्वित
- - राज्य सरकार ने योजना पर व्यय किए 2.21 करोड़ रुपए
हिमाचल के शहर हो रहे भव्य
स्मार्ट सिटी मिशन
- - धर्मशाला और शिमला शहर में अत्याधुनिक सुविधाएं सृजित की जा रही हैं
- - स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत धर्मशाला में कार्यान्वित की जा रही 74 परियोजनाएं, 230.91 करोड़ की राशि होगी व्यय
- - स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत शिमला शहर में 53 परियोजनाएं कार्यान्वित, 136.45 करोड़ की राशि होगी व्यय
जरुरतमंदों के चेहरे पर खिली मुस्कान
सरकार उपलब्ध करवा रही पक्के मकान
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी
- - इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के आवासहीन परिवारों को आवास हेतु प्रदान की जा रही प्रति लाभार्थी 1.85 लाख रुपए की सहायता
- - योजना के अंतर्गत 3,425 परिवारों को प्रदान किए गए आवास
- - सरकार द्वारा योजना पर 63.36 करोड़ रुपए व्यय किए गए
किया जा रहा पर्यावरण संरक्षण
बढ़ाया विधानसभा क्षेत्रों का सौंदर्यकरण
स्वर्णिम वाटिकाएं
- - राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण तथा प्रदेश की सुंदरता को बढ़ाने हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्वर्णिम वाटिकाएं स्थापित कर रही है
- - प्रदेश में 32 स्वर्णिम वाटिकाओं को विकास कार्य प्रगति पर
किया जा रहा पर्यावरण संरक्षण
बढ़ाया विधानसभा क्षेत्रों का सौंदर्यकरण
विद्यार्थी वन मित्र योजना
- - प्रदेश सरकार ने हिमाचल की हरियाली को बढ़ाने हेतु शुरू की विद्यार्थी वन मित्र योजना
- - योजना के तहत विद्यार्थियों द्वारा पौधे लगाने व उनकी देखरेख के लिए विभिन्न स्कूलों को एक निर्धारित वन क्षेत्र आवंटित किया जा रहा है
- - इस योजना के अंतर्गत 330.80 हेक्टेयर भूमि चयनित, रोपे गए 1,33,532 पौधे
कोरोना संकट में आजीविका के लिए
वरदान साबित हुई यह योजना
मनरेगा
- - वर्तमान हिमाचल सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत कर रही प्रभावी कार्य
- - कोरोनाकाल के दौरान 85,639 परिवारों को 120 दिन तथा 3529 परिवारों को 100 से अधिक का रोजगार दिया गया। इस पर 9.89 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई
- - मनरेगा से लाभान्वित हुए 1,52,878 परिवार
- - 1,44,823 परिवारों को 120 दिन तथा 8055 परिवारों को 100 दिन से अधिक का रोजगार प्रदान किया गया। इस पर 2,274 करोड़ रुपए व्यय किए गए
अग्रणी राज्य के रूप में
उभरा हमारा हिमाचल
- - उत्तर-पूर्वी पहाड़ी राज्यों के नवाचार सूचकांक में हिमाचल नंबर 1
- - पात्र आबादी के कोविड वैक्सीनेशन में हिमाचल नंबर 1
- - सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मापदंड में शिमला शहर नंबर 1
- - सतत विकास लक्ष्य सूचकांक में हिमाचल द्वितीय
हर घर को नल
नल से शुद्ध पेयजल
जल जीवन मिशन
- - प्रदेश में 7.62 लाख नल कनैक्शन उपलब्ध करवाए
- - योजना पर ₹1340.63 करोड़ व्यय
किसानों का बढ़ाया सम्मान
केंद्र सरकार ने राशि प्रदान करने का किया प्रावधान
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
- - हिमाचल में 9.37 लाख लाभार्थी
- - ₹1532 करोड़ व्यय
आवासहीन ग्रामीणों की राह हुई आसान
सबको मिल रहा पक्का मकान
पीएम आवास योजना (ग्रामीण)
- - हिमाचल में योजना के लाभार्थी 11,943
- - योजना पर ₹116 करोड़ व्यय
हिमाचल सरकार ने है ठाना
हर जरूरतमंद को उपलब्ध करवाना है आशियाना
मुख्यमंत्री आवास योजना
- - प्रदेश में योजना के लाभार्थी 5,521
- - सरकार ने योजना पर व्यय किए ₹14 करोड़
जहरयुक्त खेती से मिल रहा छुटकारा
किसानों को मिला इस योजना का सहारा
प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान
- - किसानों की आय हो रही दोगुनी
- - प्रदेश में 1.54 लाभ किसान लाभान्वित
- - योजना पर व्यय किए ₹46.18 करोड़
फसल को जंगली जानवर नहीं पहुंचा सकेंगे नुकसान
हिमाचल सरकार ने किया पुख्ता प्रावधान
मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना
- - प्रदेश में 4,412 किसान हुए लाभान्वित
- - सरकार ने योजना पर व्यय किए ₹150 करोड़
बेटियों का संबल बनी हिमाचल सरकार
विवाह के लिए प्रदान किए जा रहे 31 हजार
मुख्यमंत्री शगुन योजना
- - प्रदेश में 2,389 लाभार्थी लाभान्वित
- - राज्य सरकार ने योजना पर व्यय किए ₹7.40 करोड़
आसान हुआ बेटियों का कन्यादान
राज्य सरकार ने किया 51 हजार का प्रावधान
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
- प्रदेश में 6,224 लाभार्थी लाभान्वित
- राज्य सरकार ने योजना पर व्यय किए ₹28.15 करोड़
कार्यालयों के चक्कर लगाने से मिला छुटकारा
हिमाचल सरकार घरद्वार पर ही कर रही समस्याओं का निपटारा
जनमंच
- - प्रदेशभर में 232 कार्यक्रम आयोजित
- - 53665 शिकायतें/मांगें प्राप्त
- - 93 फीसदी मामलों का निपटारा
अब एक फोन कॉल पर जनशिकायतों का समाधान
मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100
- - शिकायत पत्र दर्ज करवाने और कार्यालय के चक्कर लगाने से मिली राहत
- - 267243 शिकायतों का निपटारा
ऐतिहासिक चार साल
प्रदेशभर में बुना सड़कों का जाल
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
- - सड़क निर्माण के 865 कार्य पूर्ण
- - 5,408 किलोमीटर सड़कें निर्मित
हर गांव तक पहुंच रही भाग्य रेखाएं
सैंकड़ों पुलों के निर्माण से सुगम हो रही सेवाएं
4 सालों में सड़क-पुलों का निर्माण
- - निर्मित सड़कों की लंबाई 3,108 किलोमीटर
- - सड़कों से जोड़ो गए गांव 321
- - निर्मित पुल 240
- - पक्की की गई सड़कें 5,384 किलोमीटर
- - क्रॉस ड्रेनेज 3,734 किलोमीटर
सुशासन और सुगमता का समावेश
यूं बढ़ा हिमाचल में निवेश
ईज़ ऑफ डूइंग बिजनस रैकिंग में सुधार
- - कस्टमाइज़्ड औद्योगिक प्रोत्साहन
- - हिम प्रगति पोर्टल से निगरानी
- - सिंगल विंडो पोर्टल से आसानी
निवेश और रोजगार की राह बनाई आसान
हिमाचल के युवा भर रहे हौसले की उड़ान
- - पहली बार इन्वेस्टर्ज़ मीट का आयोजन
- - रिकॉर्ड 96 हज़ार करोड़ के समझौता ज्ञापन
- - ₹13 हजार करोड़ की पहली ग्राउंड ब्रेकिंग के बाद
- 27 दिसंबर, 2021 को
- - माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में
- ₹27 हजार करोड़ की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग
- - कुल निवेश ₹40,000 करोड़
छोटी काशी मण्डी की बदल रही तस्वीर
शिवधाम
- - मण्डी के कंगनीधार में शिवधाम के निर्माण हेतु ₹183 करोड़ का प्रावधान
- - युद्धस्तर पर चल रहा निर्माण कार्य
पर्यटन को लगे पंख
स्वरोजगार-रोजगार के खुले द्वार
रोपवे निर्माण
- - राज्य सरकार ने गत चार वर्ष में पर्यटन को दिया बढ़ावा
- - युवाओं को स्वरोजगार व रोजगार के मिल रहे अवसर
- - ₹150 करोड़ से बनाया जा रहा धर्मशाला-मैक्लॉडगंज रोपवे
स्कूली बच्चों को निशुल्क वर्दी और बैग
अटल स्कूल वर्दी योजना
- - विद्यार्थियों को निशुल्क प्रदान किए जा रहे स्कूल बैग व वर्दी
- - 2,56,514 विद्यार्थी लाभान्वित
कोरोना/लॉकडाडन में थमने नहीं दी बच्चों की पढ़ाई
हर घर पाठशाला
- - राज्य सरकार ने कोरोनाकाल में शैक्षणिक गतिविधियों को रखा सुचारू
- - बच्चों के लिए शुरू की ‘‘हर घर पाठशाला’’ (ऑनलाइन कक्षाएं)
- - 7,69,878 विद्यार्थी लाभान्वित
डबल इंजन सरकार
ने सपना किया साकार
- - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लूहरी स्टेज-1 जल विद्युत परियोजना 210 मेगावॉट का शिलान्यास
- - प्रतिवर्ष 758 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन
- - 20 लाख मानव कार्य दिवस सृजित होंगे
- - 6.1 लाख टन कार्बन डाइआक्साइड कम होने से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी
- - 40 वर्षों में 1047 करोड़ रुपए की निःशुल्क विद्युत आपूर्ति हिमाचल को होगी
- - आधुनिक एवं भरोसेमंद पिंड स्पोर्ट के कारण अन्य राज्यों को भी लाभ मिलेगा
हर सपना हो रहा साकार
जब बनी डबल इंजन सरकार
- - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना 66 मेगावॉट लागत का शिलान्यास
- - 304 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन होगा
- - 8 लाख मानव कार्य दिवस रोजगार का होगा सृजन
- - प्रतिवर्ष 2.4 लाख टन कार्बनडाइआक्साइड कम होने से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी
- - 40 वर्षों में 461 करोड़ रुपए की निःशुल्क विद्युत आपूर्ति हिमाचल को होगी
- - हमीरपुर जिला की यह पहली जल विद्युत परियोजना होगी
डबल इंजन सरकार की ऐतिहासिक सौगात
आमजन को मिलेगी राहत
- - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सावड़ा-कुड्डू जल विद्युत परियोजना 111 मेगावॉट का लोकार्पण
- - डैम का डिजाइन वाद्य यंत्र पिआनो की तरह है, एशिया में बनने वाला यह इस तरह का पहला डैम
- - प्रतिवर्ष इस परियोजना में 386 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादित होगी
- - हिमाचल प्रदेश को 120 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा
- - 3.50 लाख टन कार्बनडाइआक्साइड उत्सर्जन कम होगा तथा पर्यावरण संरक्षण में यह परियोजना अत्यंत मददगार होगी
Courtesy: CMO Himachal