प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, मण्डी के लिए संशोधित मास्टर प्लान तैयार


मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की अध्यक्षता में हुई मण्डी हवाई अड्डा विकास से संबंधित बैठक


मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने मण्डी में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का आवश्यक भूमि सहित संशोधित मास्टर प्लान प्रस्तुत किया है ताकि इसकी हवाई पट्टी (रनवे) के अभिविन्यास (ओरियंटेशन) का निर्धारण और परामर्शकर्ता द्वारा ओएलएस चार्ट तैयार किया जा सके। मुख्यमंत्री जी आज यहां मण्डी हवाई अड्डा विकास से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

लेडार सर्वेक्षण पूर्ण
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नागर विमानन मंत्रालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सुझावों के अनुसार रनवे का संरेखण (अलाइन्मेंट) तय करने के लिए वैपकोस लिमिटिड द्वारा लेडार (लाइट डिटैक्शन एण्ड रेंजिंग) सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण इसी वर्ष 21 जुलाई को पूरा हुआ था और वैपकोस लिमिटिड/मै. जियोकनो इण्डिया प्राइवेट लिमिटिड ने भारतीय विमानन प्राधिकरण को लेडार सर्वेक्षण का डाटा प्रस्तुत कर दिया है।

Top Post Ad