एचपी टीईटी नवंबर 2021 के लिए अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में 21 अक्टूबर 2021 तक करेक्शन कर सकते हैं. निर्धारित अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्र में संशोधन नहीं किया जा सकता है.
हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा नवंबर 2021 के लिए आवेदन में करेक्शन करने की अंतिम तिथि कल है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन फॉर्म में संशोधन नहीं किया है. वह 21 अक्टूबर 2021 रात 12 बजे से पहले तक करेक्शन कर सकते हैं. अभ्यर्थी हिमाचल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के जरिए आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं.
बता दें कि शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर 2021 से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है. वहीं लेट फीस के साथत 18 अक्टूबर 2021 तक आवेदन स्वीकार किए गए थे.
शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 10 सितंबर 2021 को अधिसूचना जारी की गई थी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जेबीटी, टीजीटी – आर्ट्स, मेडिकल, नॉन-मेडिकल, भाषा शिक्षक, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर 2021 से 28 नवंबर 2021 तक प्रस्तावित है.