राष्ट्रपति जी के प्रस्तावित दौरे के प्रबन्धों की समीक्षा के लिए सर्वदलीय बैठक आयोजित

16 सितम्बर यानी कल से भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रबन्धों की समीक्षा के लिए आज सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष को मनाने के लिए वर्षभर समारोहों के आयोजन की योजना बनाई है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे बड़े स्तर पर मनाना सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस विशेष अवसर पर विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है और राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द जी इस सत्र को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर सभी वर्तमान और पूर्व विधायकों को आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन बहुत ही गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा ताकि इसे अविस्मरणीय बनाया जा सके।

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से हरसंभव सहयोग का आग्रह किया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार जी ने कहा कि इस आयोजन में सभी पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने विधानसभा में होने वाले राष्ट्रपति के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए 73 से अधिक पूर्व सांसदों और विधायकों ने अपनी सहमति दी है।

संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज जी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी और अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती को मनाने के लिए राज्य विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। नेता प्रतिपक्ष श्री मुकेश अग्निहोत्री जी ने कहा कि यह समारोह पार्टी राजनीति से ऊपर है। उन्होंने राज्य सरकार को कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। विधायक श्री राकेश सिंघा जी ने कहा कि यह राज्य की जनता का आयोजन है, जिन्होंने प्रदेश के विकास में अपना असीम योगदान दिया है। मुख्य सचेतक श्री बिक्रम जरयाल जी, विधायक श्रीमती आशा कुमारी जी और श्री रामलाल ठाकुर जी ने इस अवसर पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
Courtesy: CMO Himachal

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad