राज्य सहकारी बैंक की रोहड़ू शाखा के परिसर का शुभारंभ


हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में अपनी 218 शाखाओं और 23 विस्तार केंद्रों के माध्यम से 16 लाख उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण व विश्वसनीय बैंक सेवाएं प्रदान कर रहा है। यह बात मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की रोहडू शाखा के नए परिसर का वर्चुअल माध्यम से लोकर्पण करते हुए कही। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सहकारी बैंक ने प्रदेश में 19 हजार करोड़ रुपये का कारोबार करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बैंक ने कृषि गतिविधियों में शामिल प्रदेशवासियों को 1448 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया है। कोरोना महामारी के समय में बैंक ने अपनी एमरजेंट क्रेडिट लाइन स्कीम के माध्यम से उपभोक्ताओं को बैंक सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।



बैंक की रोहडू शाखा ने 1050 किसान क्रेडिट कार्डधारकों को प्रदान किया 28.31 करोड़ का ऋण

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि बैंक की रोहडू शाखा 1050 से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को 28.31 करोड़ रुपये के ऋण प्रदान करने में सफल रही है। मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत इस शाखा ने लाभार्थियों को 1.10 करोड़ रुपये प्रदान किए।

Top Post Ad