मुख्यमंत्री जी ने पुलिस विभाग की 79 करोड़ की विकास योजनाओं के किए लोकार्पण-शिलान्यास


मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम द्वारा पुलिस विभाग की 24 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 10 परियोजनाओं के लोकार्पण तथा 55 करोड़ रुपए की लागत से 16 नई परियोजनाओं के शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री जी ने 226.14 लाख रुपए की लागत से निर्मित आई.जी. उत्तरी क्षेत्र के भवन, जिला बिलासपुर में 88.50 लाख रुपए की लागत से पुलिस थाना सदर के चार आवासीय भवन, जिला हमीरपुर में 105.63 लाख रूपये की लागत से पुलिस थाना नादौन में चार आवासीय भवन, जिला हमीरपुर में 84.95 लाख रुपए की लागत से पुलिस थाना सुजानपुर में एक आवासीय भवन, सिरमौर के धौलाकुंआ में छठी भारतीय आरक्षित पुलिस वाहिनी की 714 लाख रुपए की लागत से निर्मित एक बैरक ब्लॉक और 380 लाख रुपए की लागत से निर्मित अत्याधुनिक शस्त्रागार भवन, जिला मण्डी की पुलिस चौकी रिवालसर में 149.16 लाख रुपए की लागत से निर्मित 6 आवासीय भवन, बद्दी के अंतर्गत पुलिस लाइन किशनपुरा में 331.89 लाख रुपए की लागत से निर्मित 12 आवास और 238.30 लाख रुपए की लागत से निर्मित 8 आवासीय भवनों तथा नालागढ़ के अंतर्गत पुलिस थाना मानपुरा का लोकार्पण किया।

Top Post Ad