प्रधानमंत्री जी 6 सितम्बर को हिमाचल की जनता और अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

हिमाचल ने कोविड टीकाकरण की पहली खुराक का लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल किया : मुख्यमंत्री जी


हिमाचल प्रदेश ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है, जिसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राज्य सरकार को बधाई दी और जनता को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करने के लिए स्वीकृति प्रदान की है। प्रधानमंत्री जी 6 सितम्बर को राज्य के कुछ अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगे, जिन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने में अतुलनीय कार्य किया है। यह बात मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने आज शिमला से राज्य के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों चिकित्सा अधीक्षकों, उपमंडल अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

Top Post Ad