आयकर देने वालों के लिए सरकारी राशन डिपो में तेल और चीनी के दाम तय
February 20, 2021
0
हिमाचल प्रदेश के आयकरदाताओं को राशन डिपो में 117 रुपये लीटर तेल, 39 रुपये किलो चीनी और 15 रुपये किलो नमक मिलेगा। खाद्य आपूर्ति विभाग ने आयकर देने वालों का राशन कोटा संबंधित क्षेत्रों के डिपो में भेज दिया है।