पौंग झील में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते पर्यटन समेत मत्स्य आखेट पर रोक
shimlanow.comJanuary 03, 2021
0
पौंग झील में प्रवासी पक्षियों की मौत का आंकड़ा हजारों तक पहुंच गया है। बर्ड फ्लू की आशंका के चलते वन्य प्राणी विभाग ने झील में पर्यटन सहित अन्य सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है।