हिमाचल के आयकरदाताओं को डिपो में मिलने वाली दालों के दाम तय
shimlanow.comDecember 10, 2020
0
हिमाचल सरकार ने सूबे के ढाई लाख आयकरदाताओं के लिए डिपो में मिलने वाली सस्ती दालों के रेट तय कर दिए हैं। इन उपभोक्ताओं को डिपो में दाल चना 73, मूंग और उड़द दाल 77 रुपये प्रति किलो मिलेगी।