अंगूठा लगाकर नहीं, अब आंखें स्कैन कर सरकारी डिपुओं में राशन देने की तैयारी
December 03, 2020
0
हिमाचल सरकार डिपुओं में राशन के आवंटन की प्रक्रिया में बदलाव करने जा रही है। अब डिपुओं में पॉश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन देने के बजाय आंखों को स्कैन कर राशन देने की तैयारी है।