अब फर्श पर बिछने वाली टाइलों से भी बनेगी बिजली, आईआईटी मंडी के वैज्ञानिकों ने तैयार की विधि
December 08, 2020
0
अब घरों में फर्श पर बिछने वाली टाइलों से भी बिजली बनेगी। सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों से सिग्नल जगेंगे। यह संभव होगा पीजोइलेक्ट्रिक सामग्री के उपयोग से, जिसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी के शोधकर्ताओं ने ईजाद किया है।