नए साल का जश्न मनाने मनाली पहुंचे रिकॉर्ड पर्यटक, शिमला के होटल भी पैक
December 31, 2020
0
नए साल का जश्न मनाने के लिए मनाली इस बार रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचे हैं। वहीं, राजधानी शिमला के होटल और पार्किंग भी पैक हैं। यही नहीं अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद कई पर्यटक लाहौल घाटी में नववर्ष मनाने की तैयारी में हैं।