झंडूता और सुंदरनगर में खुलेगी नई आरट्रैक कैंटीन, सरकार ने जारी किया बजट
December 05, 2020
0
बिलासपुर के झंडूता और मंडी के सुंदरनगर में सैनिकों, पूर्व सैनिकों और आश्रित परिवारों की सुविधा को एक-एक आरट्रैक ईएसएम कैंटीन खुलेगी। सरकार ने दोनों कैंटीनों के लिए 45.63 लाख का बजट जारी किया है।