पीटीए बैठकों में सहमति नहीं बनने पर उपायुक्त सुनेंगे स्कूल फीस के विवाद
December 30, 2020
0
निजी स्कूलों की फीस को लेकर चल रहा विवाद सीधे उपायुक्त की जांच कमेटी के समक्ष नहीं रखा जा सकेगा। सरकार ने अभिभावकों और निजी स्कूल प्रबंधकों से पीटीए की बैठक में शिकायत दूर करने को कहा है।