ऊना-कांगड़ा और बिलासपुर की रातें शिमला-डलहौजी से भी ज्यादा सर्द
November 30, 2020
0
राजधानी शिमला और डलहौजी से भी ज्यादा सर्द इन दिनों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और कांगड़ा में रातें हो गई हैं। प्रदेश के मैदानी जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है, जबकि मनाली के न्यूनतम तापमान में पहले से बढ़ोतरी दर्ज हुई।