शिमला-शिमला में इन दिनों लोकडाउन व कर्फ्यू की स्थिति है ऐसे में लोगों को पैदल चलते समय बंदर हमला कर रहें है। इसका एक कारण यह भी देखा जा रहा है कि अब लोग उन्हें खोने को कुछ नहीं दे रहें है। मालरोड में पहले भी बंदर लोगों के हाथों से सामान छिन लेते थे। लेकिन अब जब लोग भी अपने घर पर है बाजारों में बंदरों को खने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है तो वह आक्रामक होते जा रहें है। रास्ते में आते जाते लोगों पर बिना वजह से हमला कर रहें है। इससे इन दिनों कई लोग अस्पताल तक पहुंच रहे। शिमला के डीडीयू अस्पताल में इन दिनों हर रोज चार से पांच लोग बंदरों का शिकार होने पर इलाज के लिए पहुंच रही है। ऐसे में लोगों को इन बंदरों के कारण काफी परेशानी हो रही है। खास तौर पर कर्फ्यू के बीच मिली छूट में लोअर बाजार सब्जी मंडी सब्जियां और फल खरीदने पहुंचे लोगों पर बंदरों द्वारा लोगों पर हमला किया जा रहा है। बिते दिन भी शिमला में बंदरों के हमले में घायल तीन लोगों को उपचार के लिए रिपन अस्पताल लाया गया है। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार और एंटी रेबीज वैक्सीन लगाया। उपचार के बाद तीन लोगों को घर भेज दिया है। लोगों का कहना है कि बंदरों को खाद्य पदार्थ नहीं मिल रहे हैं, इसलिए यह हमला कर रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में बढ़ रही बंदरों और लावारिस कुत्तों की तादाद पर अंकुश लगाया जाए। बंदर दिनप्रतिदिन खूंखार होते जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते बंदरों को खाद्य पदार्थ नहीं मिल रहे। भूख के कारण बंदर खूंखार हो रहे हैं। पहले होटल और ढाबों से बचने वाला खाने का सामान बंदरों को मिल जाता था। इसके अलावा अन्य दुकानें भी खुली रहने से बंदर सामान आदि उठाकर अपनी भूख मिटा लेती थे। लेकिन अब बंदरों को यह खाना नहीं मिल रहा। दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. लोकेंद्र शर्मा ने बताया कि बंदरों और वह लावारिस कुत्तों के हमलों से शिकार लोगों को प्राथमिकता के आधार पर अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। अस्पताल में वैक्सीन भी भरपुर मात्रा में है।
The post शिमला में राहगीरों पर झपट रहे बंदर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment