दुकानदारों को नहीं मिल रहे सब्जियों के खरीददार

शिमला-शिमला की सब्जीमड़ी में इन दिनों सब्जियों के दामों में गिरावट आई है। खास तौर पर लोकल सब्जियां है उनकी डिमांड इन दिनों काफी देखी जा रही है। वहीं दामों की बात करें तो सब्जियों के दामों पर जिला प्रशासन की नजर है। हर रोज सब्जियों व फलों के दामों को निधारित किए जा रहा है। लॉकडाउन व कर्फ्यू के चलते सब्जियों के भाव गिर गए हैं। इससे एक तरफ किसानों का नुकसान हो रहा है तो दूसरी तरफ आम लोग राहत महसूस कर रहे हैं। शिमला की सब्जी मंडी में इन दिनों सब्जियों की सप्लाई तो अच्छे से हो रही है लेकिन इन दिनों न तो किसानों को उचित दाम मिल रहा है और न ही दुकानदारों की अच्छी खरीददारी हो रही है। दुकानदारों की इन दिनों काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। पहले सारे बाजार खुले रहते थे वहां से खरीददारी होती थी। पूरा दिन बाजार खुलता था तो आमदनी अच्छी हो जाती थी लेकिन इन दिनों खरीददारी भी कम है और मुनाफे की बात करें तो अपनी जेब से अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहें है। दो तीन घटें बाजार खुल रहें है आस पास के लोग ही खरीददारी कर रहें है। बाकि सब्जियां दुकानों में ही खराब हो रही है और मजबूरन दुकानदारों को खराब हुई सब्जियां फेंकनी पड़ रही है। प्रशासन  कम दाम तय कर रहा है उससे भी केवल नुकसान  ही हो रहा है। वहीं कुछ एक दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते शिमला की सब्जी मंडी में ले तो जा रहा है, लेकिन उसे सब्जी का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है। जहां एक ओर पास न होने के कारण फुटकर व्यापारी मंडी नही पहुंच रहा है, वहीं साप्ताहिक हाट बाजार बंद होने के कारण आवक के हिसाब से सब्जियों की बिक्री नही हो पा रही है। किसान सब्जी लेकर मंडी पहुंच रहा है, लेकिन आवक के अनुसार सब्जी नहीं बिक पा रही हैं। सब्जी नहीं बिकने के कारण लौकी, टमाटर, शिमला मिर्च खीरा, संतरा मंडी में ही सड़ रहा है।

The post दुकानदारों को नहीं मिल रहे सब्जियों के खरीददार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews