कसौली-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाक्टर राजीव सहजल ने सोमवार को सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र के जंगेशु पंचायत के लोगों को कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत हर पंचायत वार्ड को सात-सात मास्क वितरित किए। डा. सहजल ने इस अवसर पर कहा कि देश में कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार द्वारा किए गए उपायों से सभी नागरिकों को सुरक्षा प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा अनेक एहतियाती उपाय अपनाए गए हैं। उन्होंने इस पुनीत कार्य में विशिष्ट सहयोग प्रदान करने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मास्क कोरोना वायरस के साथ-साथ विभिन्न अन्य संक्रमणों से बचाव का बेहतर उपाय है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की प्रधान मालती देवी ,उप प्रधान बृज लाल ,बीडीसी सदस्य कर्नेल सिंह, कसौली भाजापा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राजिंद्र ठाकुर ,सभी पंचायत सदस्य सहित बहुत गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
The post जंगेशु में सहकारिता मंत्री राजीव सहजल ने बांटे मास्क appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment