मुख्यमंत्री ने किया आयुर्वेदिक काढ़े का शुभारंभ, कोरोना योद्धाओं को निशुल्क बांटा जाएगा काढ़ा

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कारगर साबित होगा मधुयष्टियादि कषाय (काढ़ा)
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने आज कोरोना महामारी के दृष्टिगत लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए राज्य आयुर्वेदिक विभाग द्वारा तैयार किए गए मधुयष्टियादि कषाय (काढ़ा) का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयुर्वेदिक काढ़ा प्रतिरक्षण तंत्र को मजबूत करने में सहायक होगा तथा इसे कोरोना योद्धाओं डाॅक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, वरिष्ठ नागरिकों और राज्य के सभी कोरोना मुक्त हुए लोगों को निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट 2020-21 में की गई घोषणा के अनुसार, यह आयुर्वेदिक दवा राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना योद्धाओं को आयुर्वेदिक दवा मधुयष्टियादि कषाय (काढ़ा) निःशुल्क प्रदान करना, उनकी निःस्वार्थ सेवा के प्रति सरकार के आभार का द्योतक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन और ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के दौरान भी लोगों को शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।

आयुर्वेदिक दवाएं भी करवाई जाएंगी निशुल्क उपलब्ध
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और कोरोना योद्धाओं को संक्रमण का ज्यादा खतरा हैं, इसलिए आयुर्वेदिक विभाग की यह दवा इनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों को इस दवा को निःशुल्क उपलब्ध करवाएगी, इसके साथ-साथ उन्हें सभी आयुर्वेदिक दवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस दवा को डाॅक्टरों और पुलिस कर्मियों सहित अन्य कोरोना योद्धाओं को वितरित भी किया। सचिव आयुर्वेद जी.के. श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री का स्वागत कर उन्हें आश्वस्त किया कि विभाग इस दवा को लोगों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाएगा।

लाॅकडाउन अवधि के दौरान होम डिलीवरी से 12 लाख से अधिक व्यक्ति लाभान्वित : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि राज्य सरकार सुनिश्चित कर रही है कि लोगों को आवश्यक वस्तुओें की होम डिलिवरी की जाए ताकि लाॅकडाउन की अवधि के दौरान उनके आवागमन में कमी लायी जा सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य में खाद्य, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है और किसी को भी चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि सभी वस्तुओं की निर्बाध और निरंतर आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित की जा रही है। सरकार ने विभिन्न वस्तुओं की होम डिलिवरी के लिए पूरे प्रदेश में 1,706 विक्रेताओं को नामांकित किया है जिससे अब तक 12,82,334 लोग लाभान्वित हुए हैं।

होम डिलीवरी के लिए 575 विक्रेताओं को किया अधिकृत
लाॅकडाउन अवधि के दौरान दवाओं की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, राज्य में दवाईयों की होम डिलीवरी के लिए 575 विक्रेताओं को अधिकृत किया गया है। इनमें बिलासपुर में 20, चंबा में 09, हमीरपुर में 32, कांगड़ा में 44, कुल्लू में 19, लाहौल-स्पीति में एक, मंडी में 93, शिमला में 125, सिरमौर में 165, सोलन में 40 और ऊना जिले में 23 दवा विक्रेता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में कुल 1,507 व्यक्ति, चंबा में 550, हमीरपुर में 1,472, कांगड़ा में 14,542, किन्नौर में 23, कुल्लू में 387, लाहौल-स्पीति में 73, मंडी में 2,267, शिमला में 7,111, सिरमौर में 1,936, सोलन में 14,101 और ऊना में 404 व्यक्ति दवाओं की होम डिलीवरी से लाभान्वित हुए हैं।

10,75,572 व्यक्ति हुए लाभान्वित 
हर घर में किराने की वस्तुओं की आवश्यकता होती है और 610 विक्रेताओं को राज्य के सभी हिस्सों में किराने की वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने के लिए नामांकित किया गया है, जिससे 1,61,955 व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं। इसी तरह, फलों और सब्जियों की होम डिलीवरी के लिए 526 विक्रेताओं को नामांकित किया गया है, जिससे 10,75,572 व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं। इसके अलावा, अब तक 130 व्यक्ति पके भोजन की होम डिलीवरी से लाभान्वित हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने फिल्म और टेलीविजन निर्माता गिल्ड के सीईओ के निधन पर जताया शोक
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने फिल्म और टेलीविजन निर्माता गिल्ड के सीईओ कुलमीत मक्कड़ के निधन पर दुख व्यक्त किया है, जिनका आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से धर्मशाला में निधन हो गया। वह कोविद-19 महामारी के कारण लाॅकडाउन के बाद से धर्मशाला में मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने मनोरंजन उद्योग में किए गए मक्कड़ के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्य युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक होंगे। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। सारेगमा, और रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ बिग म्यूजिक एंड होम एंटरटेनमेंट के संस्थापक सीईओ के रूप में, मक्कड़ ने मनोरंजन उद्योग में तीन दशक से अधिक समय व्यतीत किया है। 2010 में गिल्ड के सीईओ के रूप में पद संभालने से पहले वह श्रेया एंटरटेनमेंट में अध्यक्ष और सीईओ भी थे।

सुन्दरनगर क्षेत्र के लोगों ने हि.प्र. एसडीएमए कोविड-19 फंड में किया अशंदान
विधायक श्री राकेश जम्वाल ने मंडी जिला के सुन्दरनगर क्षेत्र के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी को हि.प्र. एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड के लिए 17,35,000 रुपये और पीएम केयर्स के लिए 52,500 रुपये के चैक भेंट किए। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।


courtesy: CMO Himachal Pradesh

Post a Comment

Latest
Total Pageviews