शिमला-भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने शिमला शहर के बीचोंबीच स्थित क्षेत्रीय अस्पताल रिपन को डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल बनाने का सरकार का फैसला बिना सोचे समझे व जल्दबाजी में लिया गया फैसला करार दिया है। पार्टी ने मागं उठाई है कि कि इस फैसले को तुरंत वापस ले तथा इसमें नियमित ओपीडी आरंभ कर जनता को राहत प्रदान की जाए। पार्टी के जिला सचिव संजय चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा 21 मार्च को कोविड-19 के बारे में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी पार्टी ने सुझाव दिया था कि आईजीएमसी व रिपन अस्पताल में नियमित ओपीडी जारी रखी जाए व नवबहार स्थित इंडस अस्पताल को तुरंत डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल बनाया जाए मगर सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। पहले आईजीएमसी में एक महीने से अधिक समय तक ओपीडी बंद कर जनता को परेशानी में डाला गया और अब रिपन अस्पताल जिसमे शिमला शहर व बाहर से बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं इसे कोविड-19 के लिए डेडिकेटेड अस्पताल बना दिया है और ओपीडी बंद कर जनता को और अधिक परेशानी में डाल दिया है। यह निर्णय बिलकुल भी सही नहीं है और इसे सरकार को जनहित में तुरंत बदलना चाहिए। सीपीएम ने मांग उठाई है कि सरकार रिपन को डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल बनाने के निर्णय को बदल कर इसमें ओपीडी तुरंत आरंभ कर जनता को इस विषम परिस्थिति में राहत प्रदान की जाए तथा इंडस अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल बनाया जाए। सीपीएम कोविड-19 पर सरकार द्वारा उठाए गए सकारात्मक कार्यों में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।
The post रिपन अस्पताल को कोविड हॉस्पिटल बनाना गलत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment