ऑटो चालकों के लिए बनाओ विशेष नीति

आर्थिक सहायता प्रदान करे प्रदेश सरकार, उपमंडलाधिकारी रामपुर के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

रामपुर बुशहर-वैश्विक महामारी कोविड-19 की दंश बुशहर ऑटो यूनियन रामपुर को भी भुगतना पड़ रहा है। यूनियन ने ऑनलाइन बैठक कर प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि उन्हें भी इस विकट समय में सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करे और ऑटो ऑपरेटर और ऑटो चालकों के लिए विशेष नीति बनाए। बुशहर ऑटो ऑपरेटर यूनियन ने उपमंडलाधिकारी रामपुर के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इस बात की जानकारी देते हुए यूनियन के प्रधान देवी सिंह बुशहरी ने बताया कि कोविड-19 के फैलने के कारण बुशहर ऑटो ऑपरेटर यूनियन के समस्त ऑटो ऑपरेटर एवं ऑटो चालक अपने कार्य से बेकार बैठे होने की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इस तंगहाली से न तो हम अपने परिवार का निर्वहन कर पा रहे हैं और न ही सरकार के टैक्स एवं लोन सहित मकान का किराया दे पा रहे हैं। उनकी आय का केवल मात्र साधन ऑटो के संचालन पर ही निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि डेढ़ माह सभी ऑटो एक ही स्थान पर जगह-जगह पर खड़े हैं  तथा इस महामारी से हमें अभी भी शीघ्र निजात मिलने के आसार भी नहीं लग रहे हैं । यूनियन ने प्रदेश सरकार से मांग की कि उनकी आर्थिक क्षति की भरपाई  करने के लिए न्यूनतम मजदूरी के अंतर्गत कम से कम 7500 सौ रुपए प्रतिमाह आर्थिक मदद के तौर पर सरकार से सहायता राशि  एवं  हमारे बैंक लोन बिना शर्त बिना ब्याज एक वर्ष आगे तथा एक वर्ष के समस्त टैक्स एवं इंश्योरेंस माफ  कर दिए जाए। इस वैश्विक महामारी के चलते ऑटो ऑपरेटरों और ऑटो चालकों का बीस लाख रूपए का बीमा करवाया जाए।

The post ऑटो चालकों के लिए बनाओ विशेष नीति appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews