ज्योति वालिया बोलीं,कोविड से लड़ाई में नर्सों का रोल अहम

शिमला-ट्रेंड नर्सिज एसोसिएशन की हिमाचल इकाई ने 12 मई को होने वाले फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिवस की बधाई दी है। एसोसिएशन की अध्यक्ष ज्योति वालिया ने कहा है कि कोविड-19 के दौर में नर्सें शानदार काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अमूमन यह दिन बडे हर्सोल्लास से मनाया जाता है,लेकिन इस बार कोरोना के चलते हम लोग एक जगह इकटठे नहीं हो पाएंगे। उन्होंने समस्त सदस्यों से आग्रह किया है कि जो जहां है,वो वहीं रहे। उन्होंने कहा कि यह कोरोना का दौर कठिन समय है। ऐसे में हमारे व्यवसाय से जुड़े लोगों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। ज्योति वालिया ने सभी मेंबर्ज से आह्वान किया है कि वे इस दिन फ्लोरेंस नाइटेंगल के पदचिन्हों पर चलने की शपथ लें। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी का फर्ज है कि सभी मिलकर लोगों को कोविड के खतरों के प्रति जागरूक करें। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया है कि वह समय समय पर 20 सेकंड तक हाथ धोएं। लाकडाउन के नियमों का पालन करें।

The post ज्योति वालिया बोलीं,कोविड से लड़ाई में नर्सों का रोल अहम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews