लॉयल किंगडम सोसायटी ने माफ  किया ग्राहकों का विलंब शुल्क

मतियाना-प्रदेश में कोरोना संकट के कारण लगे लॉकडाउन के कारण पिछले डेढ़ माह से सारी आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ी है, जिस कारण से लोग छोटे स्तर पर चल रही दैनिक और मासिक आरडी वाली बचत एवं ऋण सोसायटियों को किस्तें जमा नहीं कर पाए है। लोगों की समस्या को मद्देनज़र रखते हुए दी लॉयल किंगडम सहकारी गैर कृषक ऋण एवं बचत सोसायटी के उच्च प्रबंध ने सभी ऋण धारकों का लॉकडाउन शुरू होने से लेकर अप्रैल माह तक का विलंब शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है।  जिसके तहत शिमला, रामपुर, सुन्नी, ठियोग, मतियाना, नारकंडा सहित सभी शाखाओं का एक माह का कुल विलंब शुल्क 2,60,761 रुपए कंपनी ने कोरोना संकट के चलते उपभोक्ताओं से न लेने का फैसला लिया है। लॉयल किंगडम के चेयरमैन करमजीत कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल में सोसायटी अपने ग्राहकों के साथ खड़ी है।  उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के समय तक हर शनिवार को हमारे सभी कार्यालय बंद रहेंगे अगर किसी भी तरह की समस्या हो तो आप हमसे फोन के माध्यम से संपर्क कर सकते है।

The post लॉयल किंगडम सोसायटी ने माफ  किया ग्राहकों का विलंब शुल्क appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews