शिमला-कोरोना संकट के दौर में और देश में लॉकडाउन के चलते सभी विद्यालय बंद है। ऐसे में शिमला के स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो साथ ही बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश का जो दौर रहता था। वह भी बाधित न हो इसे सुनिश्चित किया जा रहा है। ऐसे में शिमला के पोर्टमोर, छोटा शिमला, टुटू, समरहिल और लालपानी स्कूल में भी इन दिनों बच्चों का ऑनलाइन दाखिला किया जा रहा है। साथ ही बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ अगली कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकि है। पिछले दिनों में शहर भर के छात्रों ने ऑनलाइन अगली कक्षा के लिए अपने फॉम भरे जा रहें है। खास तौर पर कक्षा ग्याहवी व बारहवी कक्षाओं में छात्रों को अपने पसंदीदा विषय का चयन कर फॉम भर रहें हैं। वैश्विक संकट के इस दौर में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए अब 11वीं कक्षा के दाखिले भी ऑनलाइन ही शुरू कर दिए हैं । स्कूलों में इन दिनों दाखिला लेने के लिए बड़ी संख्या में निजी स्कूलों के बच्चों के आवेदन आ रहे हैं। शहर के स्कूलों में कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में जो बच्चें अगली कक्षाओं में प्रवेश का इतंजार कर रहें है वह अपने स्कूल के अध्यापकों के साथ संपर्क कर सकते हैं।
The post शिमला के स्कूलों में ऑनलाइन चल रहा दाखिला appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment