देवठी में भालू ने मचाया आतंक

रामपुर बुशहर-रामपुर की देवठी पंचायत में भालू ने आतंक मचा रखा है। भालू गोशाला में घुसकर पशुओं को अपना शिकार बना रहा है। जिससे ग्रामीण खासी दहशत में हैं। वहीं शाम होते ही ग्रामीण भालू के भय के चलते अपने घरों में दुबक कर रहने को मजबूर हो रहे। ग्रामीणों ने वन मंडल रामपुर से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर भालू को पकड़ने की मांग की है। देवठी पंचायत के शील-डिबरी व बाहलीधार गांव में लोग भालू के आतंक से परेशान हैं। अब तक भालू ने उत्पात मचाते हुए क्षेत्र की  बहुत सी गोशालाओं की छतें व दरवाजे उखाड़ कर चार गउएं मार दी हैं और कई पशुओं को घायल कर दिया है। हाल ही में दो दिन पहले इस भालू ने बाहलीधार के निवासी बुध राम की गोशाला का दरवाजा उखाड़ कर उनकी गाय व बछड़े को मार दिया। देवठी निवासी महेश, बबलू नोहरा ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा फोरेस्ट विभाग को कई बार इस बारे सूचना दी गई, लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। स्थानीय निवासी विनोद मेहता, महेंद्र, शेखर चौहान व विकास मेहता ने वन विभाग से भालू को जल्द पकड़ने व पीडि़त लोगों को जल्द मुआवजा देने की मांग की है। डीएफओ रामपुर अरविंद कुमार ने बताया कि उनके पास देवठी में भालू होने की सूचना आई है। उन्होंने बताया कि मौके पर रैकी कर भालू को पकड़ने के लिए जल्द ही पिंजरा लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेपिड एक्शन टीम वन रक्षक ललित भारती व उनकी टीम मौके पर जाकर रैकी करेगी।

 

The post देवठी में भालू ने मचाया आतंक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews