शिमला-शिमला के सेंट थॉमस विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने घर पर रह कर ही पोस्टर व कार्ड मेकिंग के जरिए मजदूर दिवस मनाया, जहां एक ओर लॉकडाउन के चलते पूरे प्रदेश के विद्यालय बंद पड़े हैं । वहीं दूसरी और छात्रों और शिक्षकों के जब्बे को भी सलाम है। बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसे सुनिश्चित किया जा रहा है। ऑनलाइन क्लासेज के जरिया विद्यार्थियों को घरों में पढ़ाया जा रहा है और उन्हें क्रिएटिव स्किल्स के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। सेंट थॉमस विद्यालय के अध्यापकों के मार्गदर्शन में आज बच्चों ने घर से ही मजदूर दिवस मनाया। साथ ही मजदूरों के सम्मान में पोस्टर व कार्ड मेकिंग के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। वहीं विद्यालय के अध्यापक अपने घरों से विभिन्न-विभिन्न माध्यमों के जरिए जैसे की व्हाट्सऐप, वीडियो, पीडीएफ इत्यादि से घर पर पड़ा रहे हैं। लॉकडाउन के चलते छात्रों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए, इसके चलते विद्यालय के सभी अध्यापक जितना हो सके, उतना शिक्षा व अन्य गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित कर रहे हैं।
The post सेंट थॉमस के छात्रों ने पोस्टर मेकिंग से दिया मजदूरों को सम्मान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment