शिमला – शिमला शहर को साफ रखने के लिए जल्द शहर में दिल्ली की तर्ज में एटीएम लगेंगी। इससे शहर में बोतलों से फैलने वाले कूड़े पर अकुंश लगेगा। शिमला के नगर निगम का मासिक हाउस गुरुवार को बचत भवन में वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए मासिक हाउस किया गया। इस हाउस में नगर के आयुक्त पंकज राय सहित संयुक्त आयुक्त अजित भारद्वाज, नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल, उपमहापौर शैलेंद्र चौहान व नगर निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहें। इस मासिक हाउस के दौरान शहर के पार्षद वीडियो कान्फ्रेंस के जरीए जुडे़ थे। बता दें कि यह दूसरी बार है जब नगर निगम का मासिक हाउस वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए किया जा रहा है। यह निणर्य नगर निगम ने कोविड-19 कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते लिया गया है। इस दौरान कई अहम मुददें पर चर्चा के साथ अहम निर्णय लिए गए। इस बैठक में शहर को साफ रखने के लिए जल्द ही छह एटीएम लगाई जाएंगी। यह एटीएम शहर को साफ रखने में अपनी अहम भूमिका निभाएगें। दरसल यह एटीएम शुरुआती तौर पर छह लगाए जाएगें । अभी इसके लिए स्थान चिन्हित किया जाएगा। बता दें कि इन एटीएमों में वेस्ट प्लास्टिक की बोतलों को डाल सकते है। शिमला में जिस तरह से लोग पानी की बोतलों को इस्तमाल का यहां वहां फेंक देते थे। उससे शहर में चारों तरफ गंदगी होती थी इसे देखते हुए शिमला में यह एटीएम लगाई जा रहीं है। यह शहरवासियों के लिए खास यह है कि इसमें कांच, प्लास्टिक सहित मेटल की बोतलें डाल सकते है जो इस्तेमाल में नहीं लाई जाती ताकि उससे शहर में कूड़ा भी न फै ले। इसमें लोगों को बोतल डालने पर पैसे मिलेंगें। कांच की बोतल के लिए तीन रुपए,प्लास्टिक की बोतल के लिए एक रुपए, मेटल की बोतल के लिए दो रुपए रखा गया है। ऐसे में लोगों को वेस्ट बोतल इस एटीएम में डालने से कुछ पैसे मिलेगें। यह निर्णय स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
The post शिमला में दिल्ली की तर्ज पर लगेंगी एटीएम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment