पीजी एंट्रास फॉर्म भरने हैं, तो छात्र इन नंबरों पर करें संपर्क

शिमला-प्रदेश के दूरदराज और जनजातियों इलाकों जैसे स्पीति, किन्नौर, पांगी इत्यादि या अन्य किसी भी क्षेत्र से संबद्ध रखने वाले छात्रों की प्रवेश परीक्षा भरने के इच्छुक है। एनएसयूआई के छात्रों का कहना है कि फॉर्म भरते हुए छात्र किसी भी प्रकार की दिक्कत महसूस कर रहे हो, तो उनके लिए एनएसयूआई ने मुहिम शुरू की है। परिसर अध्यक्ष प्रवीण मिन्हास ने बताया कि इस बार लॉकडाउन के चलते छात्रों को अवश्य ही फॉर्म भरने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।-जिसको देखते हुए ये मुहिम शुरू की है एनएसयूआई ने कार्यकर्ताओं के फोन नंबर भी जारी किए है। जिसके तहत ऐसे छात्रों के फॉर्म भरने का पूरा कार्य यह कार्यकर्ता करेंगे। उन्हें सिर्फ फोन व्हाट्सऐप के माध्यम से जुड़ना है। प्रदेश के छात्र इन नंबरों पर एनएसयूआई से संपर्क कर सकते है। प्रवीण मिन्हास परिसर अध्यक्ष 70185-17796 वीनू मेहता पूर्व परिसर अध्यक्ष 88943-21773, रजत भारद्वाज परिसर उपाध्यक्ष 98821-77511, बबीता पोजटा परिसर उपाध्यक्ष 85804-35814, अंकिता वर्मा, परिसर महासचिव 89886-77348, प्रज्वल गुप्ता परिसर महासचिव 86269-82221, महेश ठाकुर परिसर सह सचिव 82639 -25263, रजत राणा पूर्व मीडिया इंचार्ज 98058-42205।

The post पीजी एंट्रास फॉर्म भरने हैं, तो छात्र इन नंबरों पर करें संपर्क appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews