बीबीएन से घर लौटे दो युवकों की रिपोर्ट नेगेटिव, रामपुर के लिए राहत भरी खबर

रामपुर बुशहर-बीबीएन से लौटे दोनों युवकों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। ये खबर रामपुर के लिए जरूर राहत भरी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को अन्य चार और ब्लड सैंपल शिमला भेजे है, जिनकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी, लेकिन बड़ी राहत की बात ये है कि बीबीएन से घर लौटे दो युवकों को रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। ऐसे में कल से जो संशय बना हुआ था कि इन दोनों की क्या रिपोर्ट आएगी। जिसकी वजह यह है कि कोरोना के लिहाज से बीबीएन काफी हॉट स्पॉट बना हुआ है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की भी इन रिपोर्ट को लेकर सांसें अटकी हुई थीं। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक निरमंड खंड के खरगा पंचायत से संबंधित है। दोनों कुछ दिन पहले बीबीएन से आए थे। दोनों को होम क्वारंटीन में रखा गया था। सोमवार को जब दोनों युवकों की तबीयत बिगड़ी तो उन्होंने तुरंत एंबुलेंस मंगवाई और खनेरी अस्पताल पहुंच गए। दोनों के सैंपल लेकर आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आज आ गई है। स्वास्थ्य विभाग ऐतिहात के तौर पर इन दोनों युवकों के साथ आये अन्य युवकों के भी सैंपल ले लिए है, जिन्हें शिमला भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने तीन युवकों को ज्यूरी में इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन किया है। खंड चिकित्सा अधिकारी रामपुर आरके नेगी का कहना है कि खरगा पंचायत से दो युवकों के सैंपल नेगेटिव आए है। मंगलवार को चार और सैंपल भेजे गए है।

The post बीबीएन से घर लौटे दो युवकों की रिपोर्ट नेगेटिव, रामपुर के लिए राहत भरी खबर appeared first on Himachal news - Hindi news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews