मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने महाराष्ट्र के सीएम को लिखा पत्र, हिमाचलियों को सहायता प्रदान करने का किया आग्रह


मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत देश में जारी लाॅकडाउन के दौरान मुम्बई और महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों में फंसे हिमाचलियों को सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी को एक पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है कि महाराष्ट्र में फंसे हिमाचलियों द्वारा प्रदेश सरकार को आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न एसओएस काॅल्स आ रहे हैं। इनमें अधिकतर लोग अपने घर वापस आना चाहते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से वहां फंसे हिमाचलियों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं, आश्रय और खाद्य वस्तुएं सुनिश्चित करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में फंसे अन्य राज्यों के लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही हैं।

कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने में एनसीसी कैडेट्स की अहम भूमिका : मुख्यमंत्री
कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश के विभिन्न भागों में वायरस को फैलने से रोकने और लोगों को जागरूक करने में एनसीसी कैडेट्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने आज एनसीसी मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर और डिप्टी ग्रुप कमांडेंट कर्नल सुरेश भैक के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही। मुख्यमंत्री ने आम लोगों के लिए मास्क बनाने और उन्हें वितरित करने में एनसीसी कैडेट्स की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट्स जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित बनाने में बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। ब्रिगेडियर ठाकुर ने एनसीसी कैडेट की ओर से मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी को ‘‘एचपी कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड’ के लिए 4.67 लाख रुपये का चैक भेंट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि लगभग 1200 एनसीसी कैडेट्स प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंद लोगों और जिला प्रशासन की सहायता के लिए तैनात किए गए हैं। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

हिमाचल प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष ने किया 4.52 लाख का अंशदान
हिमाचल प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया ने आज मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी को एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड के लिए 4,52,000 रुपए का चैक भेंट किया। मुख्यमंत्री जी ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

विस क्षेत्र नादौन के लोगों ने स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड में अंशदान किया
हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष श्री विजय अग्निहोत्री ने हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के लोगों की ओर से एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड के लिए 9,15,347 रुपए के चैक आज मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी को भेंट किए। मुख्यमंत्री जी ने इस उदार कार्य के लिए नादौन विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने राहत सामग्री से भरे तीन ट्रकों को झंडी दिखाकर रवाना किया
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा खाद्य एवं आवश्यक राहत सामग्री से भरे तीन ट्रकों को आज झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसे इन्टरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज द्वारा जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आर्ट ऑफ लिविंग और इसके संस्थापक श्री श्री रवि शंकर का इस योगदान के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सामग्री से जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने में सहायता मिलेगी। इनमें से दो ट्रकों को मंडी जिला और एक ट्रक को शिमला जिला के लिए रवाना किया गया है।



courtesy: CMO Himachal Pradesh

Post a Comment

Latest
Total Pageviews