सुन्नी में पेयजल स्रोत में मात्रा कम होने पर विभाग ने लोगों को दी जानकारी
सुन्नी-शिमला ग्रामीण के सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य उपमंडल सुन्नी के तहत नगर पंचायत सुन्नी में गर्मियां आरंभ होते ही पानी का संकट गहराने लगा है। जिसके लिए विभाग द्वारा नगर पंचायत सुन्नी में दिन में एक ही समय पेयजल आबंटन का निर्णय लिया है। इसके पीछे अधिकारियों का तर्क है कि पेयजल स्रोत में पानी की मात्रा कम हो गई है। बताना आवश्यक है कि नगर पंचायत में सुबह और शाम दो समय पानी का आबंटन किया जाता है। हालांकि उपभोक्ताओं को फिर भी यही शिकायत रहती है कि उन्हें पानी भरपूर नहीं मिलता है। सात वार्डों में बंटा नगर पंचायत क्षेत्र में पानी की अनियमित आपूर्ति की शिकायतें अकसर मिलती रहती हैं। विभाग द्वारा दोनों समय पानी विरतण के बावजूद कभी एक कालोनी तो कभी दूसरी कालोनी से नियमित पानी न आने की समस्या देखने को मिलती है। वहीं उपभोक्ताओं को मिट्टी युक्त पानी से अकसर दो चार होना पड़ता है। इसके पीछे भी पेयजल की कमी को ही इसका कारण बताया जा रहा है। वहीं क्षेत्रवासियों का कहना है कि विभाग यदि चाहे तो घराट नाले व्यर्थ बहने वाले पानी को इक्कठा करके एक छोटी वैकल्पिक पेयजल योजना शीघ्र तैयार हो सकती है। लोगों ने हैरानी जताई कि क्षेत्र से ही राजधानी के लिए आनन-फानन में एक पेयजल योजना बनाई गई है, जबकि एक अन्य योजना प्रस्तावित है परंतु क्षेत्र के लिए एक भी नई योजना नहीं बनाई गई। जिसके लिए विभिन्न सरकारें जिम्मेदार हैं। सहायक अभियंता जल शक्ति उपमंडल सुन्नी मान सिंह ने बताया कि पेयजल स्रोत में पानी की कमी के मद्देनजर क्षेत्र में दो समय के स्थान पर एक ही समय पानी आबंटित किया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से भवन निर्माण एवं सिंचाई में पेयजल दुरुपयोग न करने का भी आग्रह किया है। ऐसा करने वालों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
The post अभी एक टाइम ही आएगा पानी appeared first on Himachal news - Hindi news - latest Himachal news.
Post a Comment