नारकंडा में फंसे दिल्ली के युवक, हिसाब-किताब रखें ड्राइवर

सरकार-प्रशासन से युवकों ने घर जाने के लिए मांगी परमिशन

नारकंडा-कोरोना संकट के चलते देश में लगे लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए है और स्थानीय प्रशासन से लौटने के लिए पास बनाने की गुहार लगा रहे है। जिला शिमला की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी स्नो सिटी नारकंडा में काम के सिलसिले में आए दिल्ली के तीन युवक पिछले लगभग 40 दिनों से फंसे हुए है। दिल्ली निवासी प्रवीण ने दिव्य हिमाचल से बातचीत में कहा कि वह एक निजी होटल में चल रहे निर्माण कार्य के बारे में मालिक के साथ मीटिंग के लिए नारकंडा आए थे, उसके बाद लॉकडाउन लगने के कारण यहां पर ही फंस गए हैं। प्रवीण ने बताया कि अब उनके पास पैसे भी खत्म हो गए है और घर में बीमार पत्नी के ऑपरेशन के लिए भी दिल्ली जाना जरूरी है, जिसके लिए वो पीएमओ, दिल्ली सरकार सहित हिमाचल सरकार को परमिशन के लिए बार-बार अनुरोध कर रहे है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। इन युवाओं ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि इनको दिल्ली जाने की परमिशन जारी की जाए, ताकि ये लोग अपने घर जा सके और मुसीबत में फंसे अपने परिजनों की सहायता कर सके। उपमंडल कुमारसैन के विभिन्न क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से काम के सिलसिले में आये हजारों लोग फंसे हुए है, जिसमें से अभी प्रशासन द्वारा केवल कुछ कश्मीरी लोगों को ही भेजा गया है, बाकी लोगों को वहां के प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने के बाद ही भेजा जा सकता है।

The post नारकंडा में फंसे दिल्ली के युवक, हिसाब-किताब रखें ड्राइवर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews