शिमला-शिमला में बाहरी राज्यों से इन दिनों लोग काफी संख्या में पहुंच रहें है। इस दौरान जो लोग बाहर से शिमला पहुंच रहें है। उन्हें प्रशासन द्वारा साफ निर्देश दिए गए है कि वह होम क्वारंटाइन का समय पूरा करे। बाहर से आने वाले लोग होम क्वारंटाइन व सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से अनुपालना करें। नगर निगम ने लोगों को यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि वह उनके क्षेत्रों में देश के विभिन्न हिस्सों से वापस आने वाले लोग होम क्वारंटाइन और सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों की पूर्ण रूप से अनुपालना करें। इसके लिए शहर के पार्षदों को भी बाहर से आने वाले लोगों के परिजनों को भी अपने परिवार में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करना चाहिए। ऐसे में प्रशासन इन दिनों शहर में होम क्वारंटाइन में रह रहें लोगों की चेकिंग की जा रही है। उनके घरों में छापा मारा जा रहा है। साथ ही जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन का उल्लंघन कर रहा है तो उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
The post शिमला में होम क्वारंटीन लोगों पर नगर निगम रख रहा पैनी नजर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment