शिमला जिला के प्रवेश द्वारों पर तैनात रहेगी पुलिस

 बिना कर्फ्यू के पास के वाहनों की आवाजाही शुरू, जिला शिमला के भीतरी इलाकों से हटाए नाके

शिमला-जिला शिमला के भीतरी क्षेत्रों से पुलिस ने नाके हटा लिए हैं। क्योंकि अब जिला के भीतर आवाजाही पर कोई मनाही नहीं है और किसी तरह के पास की कोई जरूरत नहीं है इसलिए अब वहां पर पुलिस की तैनातगी की जरूरत भी नहीं है। ऐसे में अब सिर्फ जिला के प्रवेश द्वारों पर पुलिस को तैनात किया गया है जहां पर चौकसी को बढ़ा दिया गया है। क्योंकि बाहर से आने वाले लोगों को परमिट की जरूरत है और अंतर जिला में सरकार ने कोई राहत नहीं दी है इसलिए शिमला के प्रवेश द्वारों पर पुलिस पहले से ज्यादा सक्रिय है। यहां पर पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है ताकि कोई भी व्यक्ति वहां से बिना अनुमति प्रवेश न कर जाए। बता दें कि सरकार द्वारा जिला के भीतर आवाजाही को परमिट से छूट दिए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। इस छूट के मिलने के बाद काफी संख्या में लोग शिमला शहर में पहुंचे। इतना ही नहीं जो लोग एक जगह पर कई दिनों से फंसे थे वह भी घरों से निकले और उनकी आवाजाही सरल हो गई। लंबे समय के बाद लोगों को इस तरह की राहत मिली है जिससे लोगों में खुशी थी। शिमला जिला प्रशासन ने साफ किया है कि प्रवेश द्वारों पर रेड जाने से आने वाले किसी भी व्यक्ति को एंट्री नहीं दी जाएगी। आज क्योंकि ऊना के लिए विशेष ट्रेनें भी आई हैं और बाहरी राज्यों से हिमाचल के लोग काफी संख्या में आए हैं। वह लोग ऊना से शिमला को भी आए लिहाजा सभी को वहां पर संस्थागत क्वारंटाइन में भेजने का निर्णय लिया गया है। शिमला के प्रवेश द्वार की बात करें तो यहां शोघी से शिमला के लिए एंट्री है जहां पर पुलिस की पूरी नाकाबंदी है। उधर छूट के दौरान ढली नाके पर पुलिस कर्मचारी दोपहर में नहीं दिखे। यह भी माना जा सकता है कि जिस दौरान लोगों को सरकार ने छूट दे रखी है उस दौरान पुलिस भीतरी नाकों पर नहीं रहती। छूट की अवधि शाम को खत्म होगी तो वहां पुलिस भी पहुंच जाएगी। इसके अलावा जिला के उपमंडलों में पुलिस पहले की तरह तैनात है। हालांकि छूट की अवधि में वह लोगों से पूछताछ नहीं कर रही है लेकिन छूट खत्म होते ही पुलिस की कार्रवाई चालू हो जाएगी।

The post शिमला जिला के प्रवेश द्वारों पर तैनात रहेगी पुलिस appeared first on Himachal news - Hindi news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews